रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने युवक पर साथ में रह रही महिला को मिट्टी तेल डाल आग लगाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने यह कार्रवाई पीडि़ता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर की। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। शंकर चक्रवर्ती निवासी आदर्श इंद्रा बंगाली कालोनी ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री दीपा मुखर्जी का विवाह 12 वर्ष पहले नितिन मुखर्जी पुत्र स्व- नील कमल मुखर्जी निवासी प्रफुल्ल नगर दिनेशपुर के साथ हुआ। लेकिन एक साल पहले पुत्री दीपा मुखर्जी अपने पति नितिन मुखर्जी से अलग कस्तूरी वाटिका कालोनी ट्रांजिट कैंप में किराए पर संजय शाह नाम के लडक़े के साथ रह रही है। आरोप है कि 22नवम्बर को संजय शाह ने बेटी पर मिट्टी का तेल डाल दिया और आग लगा दी थी। जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गई। जिसका इलाज निजी अस्पताल में हो रहा है। पीडि़ता के मुताबिक 22 नवम्बर को उसका संजय शाह से झगड़ा हो गया था जिस पर संजय शाह ने उस पर मिट्टी का तेल डालकर जला दिया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।