काशीपुर । कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गंगापुर गुसाईं में एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते अपने दो मासूम बच्चों समेत खुद जहर गटक लिया। पफल स्वरूप महिला तथा उसके 2 वर्षीय पुत्र की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई जबकि बेटी की हालत काशीपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में नाजुक बताई जा रही है।
नायब तहसीलदार राकेश चंद्र की मौजूदगी में मां बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। क्षेत्रा में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक कुंडा थाना क्षेत्रा के ग्राम गंगापुर गुसाई निवासी राजा कुमार पुत्रा रघुवीर ने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व काशीपुर के मानपुर रोड बिजली घर के समीप निवासी चिन्हा सिंह की 30 वर्षीय पुत्राी कुसुमलता से प्रेम विवाह कर लिया। पूर्व में कुसुमलता की शादी दढिय़ाल उत्तर प्रदेश निवासी रामकिशोर नामक व्यत्तिफ के साथ हुई थी लेकिन वैचारिक भिन्नता के चलते कुसुम का दांपत्य जीवन अध्कि दिनों तक सुऽी नहीं रह सका और वह अपने दो बच्चों के साथ मायके चली आई। यहां रहते हुए उसका संपर्क राजा कुमार से हुआ। नजदीकी बढऩे पर लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व से दोनों पति-पत्नी के रूप में साथ रहने लगे। लगभग एक माह पूर्व कुसुम ने एक बेटे को जन्म दिया। इस बीच सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। उसका पति राजा कुमार मजदूरी किया करता है। मृतका के पति ने बताया कि रोजाना की भांति गत मंगलवार को भी वह जब मजदूरी पर गया था इसी दौरान अपराहन बाद लगभग 3 बजे उसे घटना की सूचना मिली। घर पहुंचने पर पता चला कि कुसुमलता ने 2 वर्ष के बेटे लाभ तथा 4 वर्षीय पुत्राी दीपिका को जहर देने के बाद ऽुद भी विषात्तफ गटक लिया।
मृतका के पति का कहना है कि घर में कोई झगड़ा पफसाद नहीं हुआ। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि यदि कारण कुछ भी नहीं था तो अकारण विवाहिता ने आऽिर इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। यह सवाल अभी पुलिस के लिए यक्ष प्रश्न बना है हालांकि घटना के बाद से क्षेत्रा में मामले को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं व्याप्त है।