रुद्रपुर। चौकी आवास विकास क्षेत्र निवासी एक दर्जी ने एसएसपी के वाट्सएप पर भेजे गए शिकायती पत्र में ट्रांजिट कैंप थाने के इंस्पेक्टर पर खाकी की हनक दिखाने का आरोप लगा न्याय की गुहार लगाई। हालाकी एसएसपी पूरे मामले की जांच कराने की बात कही। आवास विकास निवासी प्रदीप कुमार ने एसएसपी डा मंजूनाथ टीसी को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा कि उसकी आवास विकास में दर्जी की दुकान है और वह खाकी वर्दी की सिलाई का काम करता है। थाना ट्रांजिट कैंप के इंस्पेक्टर उसकी दुकान पर आये और उनसे वर्दी के कपड़े को लेकर मोल भाव की बात लेकर तू-तू मैं मैं हो गई। आरोप लगाया है जिसके बाद इंस्पेक्टर दुकान से देख लेने की धमकी देते हुए चले गए। बताया कि 27 अक्टूबर को आवास विकास चौकी प्रभारी दुकान पर पहुंची। आरोप है कि उन्होंने दुकान के बाहर खड़ी बाइक को सीज कर दिया। उसने बाइक सीज करने का कारण पूछा तो कहा बाइक के कागजात लेकर चौकी आने की बात कह कर चली गई। पीडि़त के मुताबिक 6 माह पहले वर्दी की रिपेयरिंग के लिए भेजा था। उसके बाद से ही उससे रंजिश रख रहे। रिपेयरिंग के रुपए भी नहीं लिया। पीडि़त ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। इधर
एसएसपी ने बताया कि अब तक उन्हे लिखित में निरीक्षक के खिलाफ कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि वहटसप पर आधी अधूरी सूचना भेजी गई है।
दर्जी द्वारा लगाए आरोप निराधार है। वह उसकी दुकान पर वर्दी लेने गया ही नहीं।
सुंदरम शर्मा इंस्पेक्टर ट्रांजिट कैंप
कागजात न दिखाने पर की गई बाइक सीज-
आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा ने बताया कि दुकान के बाहर खड़ी बाइक काफी पुरानी है। बाइक के कागजात दिखाने को कहा तो दुकानदार कागजात नहीं दिखा पाया। उससे कागज लेकर चौकी आने को कहा, अभी तक कागज लेकर नहीं पहुंचा।