रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने जून माह में महिला के हाथ से पर्स छीनने की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देव होम्स बिन्दुखेड़ा निवासी सन्नी कन्याल पुत्र सुरेश कुमार 4 जून 2023 की रात लगभग 8:30 बजे रूद्रपुर से बाइक से घर की ओर जा रहा था। बाईक पर उसकी पत्नी ढाई साल के पुत्र को लेकर बैठी हुई थी। इसी बीच पीछे से आ रहे दो बाईक सवार अज्ञात लोगों ने पत्नी के हाथ से बैग छीन लिया और भाग गये। शोर शराबा मचाने पर मौके पर राहगीर एकत्रित हो गए। तब तक बाइक सवार भागने में सफल हो गए। पीडि़त के मुताबिक बैग में दो पेन्डराईव, पत्नी का आधार कार्ड, पेन कार्ड, 1000 रूपये एक स्मार्ट फोन रखा था। बैग में पत्नी का सोने का मंगल सूत्र भी था। डर के भय से रिपोर्ट लिखवाने नही आया था। पीडि़त के मुताबिक समाचार पत्रों में पर्स छीनने वालों के पकड़े जाने की सूचना मिली। तब वह रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा। महोदय से निवेदन पुलिस ने घटना के एक माह चार दिन बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसएसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी ने पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए पर्स छीनने वाले से पूछताछ की जा रही है।