रुद्रपुर। किच्छा बाई पास रोड पुराना जिला न्यायालय परिसर स्थित जज आवासीय कॉलोनी से चंदन का पेड़ काटने वाला पुलिस हत्थे चढ़ गया। उसकी निशानदेही पर लकड़ी भी बरामद कर ली। पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही। पुलिस के मुताबिक एसएसआइ कमाल हसन के नेतृत्व में टीम में शामिल एसआई जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल महेंद्र सिंह, महेंद्र राम क्षेत्र में गश्त पर निकले। इसी बीच सूचना मिली कि एक स्कूटी सवार एफबीआई गोदाम के सामने खाली मैदान में खड़ा हैं। पुलिस के मुताबिक पुलिस ने मौके पर पहुंच स्कूटी सवार को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम कमल ढाली निवासी थाना गदरपुर के कैलाशपुरी हाल सूरज फार्म बिलासपुर रामपुर बताया। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि विवेचना कर रहे एसआई जितेन्द्र कुमार ने उसकी निशानदेही पर चंदन की लकड़ी के गिट्टे झाड़ियों से बरामद किए। कोतवाल ने बताया कि चोर तक पहुंचने के लिए सर्विलांस की मदद ली। उन्होंने बताया कि रविवार की रात को जज आवासीय कॉलोनी परिसर में खड़ा चंदन का पेड़ किसी ने काट लिया था। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जा रहा।