रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में दिनदहाड़े दुकान से सामान चोरी करके भाग रहे चोर को दुकानदार ने रंगे हाथ पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
शास्त्री नगर निवासी अकील अहमद की गंगापुर रोड पर एस फैब्रीकेशन के नाम से वैल्डिंग की दुकान है। अकील के मुताबिक गत दिवस वह दुकान में काम कर रहा था तभी उसकी दुकान के बगल में रखा एक लोहे का पाईप, एंगल और स्क्वायर रोड को एक व्यक्ति चुराकर भाग रहा था। उसे सामान ले जाते देखा तो उसने पीछा करके उसे पकड़ लिया। अकील ने पकड़े गये चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम नीरज मंडल निवासी कालीनगर दिनेशपुर बताया है। उसे गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही।