रुद्रपुर। थाना पंतनगर क्षेत्र में बाईक से बिजली का सामान लूटकर फरार हुए लुटेरों को पुलिस ने लूटे गए सामान सहित गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही। थाना पंतनगर में 14 अक्टूबर को रविंद्र बिष्ट निवासी ग्राम जवाहर नगर ने मामला दर्ज कराया गया कि उनकी दुकान पर काम करने वाले जुनैद को शांतिपुरी बैरियर के पास दो अज्ञात बाइक सवार ने डरा धमका कर चाकू की नोंक पर सामान लूट लिया था। मामले की जांच उप निरीक्षक हेमचंद्र सिंह कर रहे। पुलिस के मुताबिक पुलिस मुखबिर की सूचना पर विवेचक हेम चन्द्र पंत पुलिस टीम के साथ आनंदपुर मोड़ के पास पहुंचे। पुलिस को देख बाईक सवार भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया ?। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना नाम अजमेर सिंह निवासी देवरी थाना बहेड़ी जिला बरेली एवं हरविंदर सिंह निवासी देवरी फॉर्म थाना बहेड़ी यूपी बताया। पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही।