रुद्रपुर । हथियार बंद बदमाशों ने ट्रक में आराम कर रहे पिता पुत्र को बंधक बनाकर ट्रक लूट लिया। पिता पुत्र को बदमाश दोराहे के पास फैंककर चले गये। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त हरियाणा का एक ट्रक बुध्वार रात गदरपुर रोड सामिया लेक सिटी के पास स्थित पेट्रोल पम्प के सामने खड़ा था। ट्रक में पिता पुत्रा आराम कर रहे थे। रात को अज्ञात हथियारबंद बदमाश ट्रक में घुस गये उन्होंने पिता पुत्रा को बंधक बनाकर अपहरण कर लिया और दोनों को दोराहे के पास फैंककर ट्रक लेकर फरार हो गये। पिता पुत्रा ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिस पर बाजपुर पुलिस दोनों को रुद्रपुर कोतवाली पुलिस के पास लेकर आई जहां रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने दोनों से पूछताछ की।
पुलिस पूरे मामले की जांच और बदमाशों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने तहरीर के आधर पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।