रुद्रपुर। चौकी रम्पुरा क्षेत्र में हथियारबंद दबंगों ने रामलीला देखकर लौट रहे युवकों पर हमला कर दिया। फायरिंग करने की खबर है। बाद में उनके परिजनों से भी अभद्रता की। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी।
दुश्यन्त कुमार कोली व मोनू निवासी रम्पुरा वार्ड 23 ने पुलिस को बताया कि 23 सितम्बर की रात रम्पुरा में चल रही रामलीला देख वापस आ रहे थे। पीडि़त के मुताबिक घर के पास की दूसरी गली में सूरज, आकाश, राहुल उर्फ गन्ठा,देवेन्द्र कोली,विष्णु उर्फ गंजा हाथों में धारदार हथियार, सरिया, लाठी एवं तमचा लिये थे। इसके पास ही एक बाइक मे आग लगी हुयी थी। इनसे ऐसे ही पूछ लिया कि भाई ये किस की बाइक जल रही है। तभी उक्त लोगों ने हथियारों से हमला कर दिया और सूरज एवं देवेन्द्र कोली ने सिर पर वार किये। सूरज ने उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। आरोप है कि हमलावरों ने बाद में बबुआ, पूजा को भी बुला लिया। जिन्होने ईंट पत्थर फेंके और डंडो से मारा। इसी बीच हमलावर सूरज व देवेन्द्र कोली उसके घर के अन्दर घुस कर घर के अन्दर से बाइक को निकाल क्षतिग्रस्त कर दिया। परिजनों के साथ अभद्रता की। मौके पर भीड़ जमा होती देख हमलावर विष्णु उर्फ गंजा ने तमचे से फायर कर दिया। धमकी देते हुए फरार हो गए। परिजन उसे सरकारी हास्पिटल ले गये । वहां से 108 से हल्द्वानी इलाज हेतु ले जाया गया। चौकी प्रभारी अंबी राम आर्या ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों ंके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। उन्होंने बताया कि दूसरे पक्ष के विष्णु निवासी रम्पुरा, वार्ड 23ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि 23 सितम्बर की रात रामलीला देख कर लौट रहा। उस पर हमला कर दिया। विष्णु की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। दोनों मामलों की जांच की जा रही है।