रुद्रपुर। शिकायत मिलने के बाद लाईट ठीक करने पहुंचे लाईन मैन पर एक व्यक्ति ने पेचकस से हमला कर दिया। हमले में वह घायल हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दी। ट्रांजिट कैंप निवासी चंद्र भानु भाकुनी ने पुलिस को बताया कि वह बिजली विभाग मे लाइनमैन के पद पर कार्य करता है। 24 सितम्बर को तीन पानी डाम में एक व्यत्तिफ़ बीरबल ने कॉल करके लाइट खराब होने को लेकर बिजली विभाग में शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि जब वह लाईट ठीक करने कॉलोनी तीन पानी डाम पर पहुंचा तो बीरबल ने उससे गालीगलौच कर उसके शरीर पर पेचकस से जानलेवा वार करना शुरू कर दिया। बचाव के लिए आये साथी लाइनमैन साबुदीन अंसारी व विनोद कुमार को भी मारने पीटने लगा। घटना से उसे व उसके सहकर्मी लाइनमैन की गंभीर चोटें आयी हैं । किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागे। घटना की सूचना जेई भदईपुरा पारुल कुमार चौधरी व मौजूदा लाइनमैन रूप बसंत का दी गई। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।