रुद्रपुर। रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व पालिकाध्यक्षा मीना शर्मा ने किच्छा स्थित इंट्रार्क कंपनी के आंदोलित कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन करते हुये उनके साथ धरने पर बैठी। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि फैक्ट्री प्रबंधन और प्रशासन ने निलंबित कर्मचारियों की बहाली नहीं की तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। 4 वर्ष से चल रहा यह आंदोलन अब समाप्त होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन कर्मचारियों के धैर्य और संयम की परीक्षा ना लें अन्यथा फैक्ट्री प्रबंधन और प्रशासन की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी। उन्होंने कर्मियों का अंादोलन को सही ठहराते हुये कहा कि वह उनके आंदोलन के साथ है। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय यादव, अनिल शर्मा, सुदर्शन शर्मा, राजेश कुमार, अरविंद सक्सेना, राकेश सिंह, दलजीत सिंह, दीपक विश्वास, सीताराम, वीरपाल, महेंद्र पाल, प्रेमपाल आदि मौजूद थे।