रुद्रपुर। चौकी रम्पुरा में क्षेत्र में चोरों ने एक घर में धावा बोलकर लाखों के जेवर व हजारो की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की अंजाम देने वाले युवक की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
रम्पुरा वार्ड नंबर 21 में अटरिया मंदिर के समीप रामकुमार ठेकेदार का घर है और उसी में ही उमेश कन्फेक्शनरी एंड वर्कर्स के नाम से दुकान भी है। रामकुमार के दो पुत्र है जो साथ में ही रहते हैं। बताया जाता है कि रामकुमार का बड़ा पुत्र महेन्द्र बिलासपुर रोड पर एक पेट्रोल पंप पर काम करता है। रविवार की रात परिवार के सदस्य घर में ऊपर सो रहे थे। तभी रात लगभग 2 से 3 के बीच घर के पीछे से दिवार फांदकर एक अज्ञात युवक घर में घुसा और एक कमरे में जाकर अलमारी का ताला तोडक़र उसमें रखे सोने, चांदी के जेवरात और करीब 80 से 90 हजार की नगदी चोरी कर पीछे से भाग गया। रामकुमार के घर में कैमरे लगे हुए हैं जिसमें युवक के भागने की हरकत व घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। आज सुबह पेट्रोल पंप से नाइट डड्ढूटी करके वापस आया तो उसने कमरे का सामान इधर-उधर पड़ा देखा और परिवार वालों को उठाया। चोरी का पता लगने पर परिवार में हडक़म्प मच गया। आसपास के लोग भी एकत्र होने शुरू हो गए। उसके बाद रम्पुरा चौकी पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर रम्पुरा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच मौका मुआयना किया और पूरी घटना की जानकारी ली। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस सीसी टीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गयी है। गृह स्वामी रामकुमार के मुताबिक चोर घर से करीब 4 से 5 लाख का माल चोरी हो गया। एसएसआइ कमाल हसन ने बताया कि पुलिस चोर की तलाश कर रही है।