रूद्रपुर। सड़क पार कर रहा युवक कार ने रौंद दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। इसी बीच वहां से गुजर हरे सीपीयू कर्मी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए घायल को निजी अस्पताल पहुंचाया। घायल की हालत चिंताजनक बनी हुयी है। परिजनों को भी सूचना दे दी है। जानकारी के मुताबिक बरेली निवासी 23 वर्षी यगोपाल प्रजापति पुत्र महेन्द्र प्रजापति विगत सांय किच्छा बाई पास रोड सड़क क्रास कर रहा था। तभी किच्छा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात कार ने उसे रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक छटक कर सड़क पर मुंह के बल गिर गया। बताया जाता है कि हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मजेदार बात तो यह रही कि घायल युवक सड़क पर ही तड़प रहा था,मौके पर मौजूद लोग युवक को अस्पताल पहुंचाने के बजाय तमाशा देखने लगे और वीडियो बनाने लगे। तभी वहां से अपनी कार पर गुजर रहे सीपीयू कांस्टेबल दीपक भट्ट ने भीड़ देखकर अपनी कार रोकी और घायल युवक को देख तुरंत चीता पुलिस और कंट्रोल रूम में सूचना दी और सीपीयू कर्मी ने बिना समय गवायें घायल को खुद उठाकर तीन पानी के पास स्थित अस्पताल पहुंचाया। जहां युवक को आईसीयू में भर्ती किया गया। घायल युवक की हालत चिंताजन बनी हुयी है। उसे आईसीयू में रखा गया है। उसकी पहचान मिले आधार कार्ड से हुई। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि घायल युवक के परिजनों को सूचना दी गई। उसके बाद परिजन पहुंच गए। परिजनों की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं दी है। बता दें कि सीपीयू हो या यातायात पुलिस या फिर कोतवाली पुलिस इस की मानवता की मिशाल कायम करते रहते हैं।
घटना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब हो रही वायरल
रुद्रपुर। किच्छा रोड पर हुआ सड़क हादसे की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। घटना इतनी जबरदस्त थी कि उसे देख कर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए। वहीं सीपीयू कर्मी द्वारा दिखाई गई मानवता भी चर्चा।