रुद्रपुर। मौहल्ला ख्रेड़ा में कुछ युवकों ने एक व्यक्ति को रास्ते में रोककर उससे मारपीट की और उसके पास से हजारों की नगदी तथा सोने की चेन लूटकर फरार हो गये। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। विक्रम पुत्र काली चरन निवासी वार्ड 19 खेड़ा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि लक्ष्मण,सुभाष निवासी वार्ड19 खेड़ा तथा पंकज निवासी वार्ड 17 खेड़ा के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा हो गया था। बताया कि 5 अक्टूबर को वह पंकज की घर की तरफ से गुजर रहा था। आरोप है कि इसी बीच पंकज, इमरान,रिजवान, निवासी वार्ड 17 खेड़ा व इसके अन्य साथियों ने उसे रास्ते में रोक लिया और मारने पीटने लगे। विक्रम का आरोप है कि हमलावरों ने उसकी सोने की चैन व जेब में रखी 5 हजार रूपये की नगदी छीन ली। शोर शराबा मचाने पर मारपीट करने वाले धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। चौकी प्रभारी अंबी राम आर्य ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है।