रुद्रपुर। चौकी रम्पुरा क्षेत्र भूतबंगला में चार सगे भाइयों ने एक घर में घुस कर परिजनों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। चारों पर युवक पर जान लेवा हमला करने का भी आरोप है। पुलिस पीडि़ता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। भूतबंगला निवासी निशा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 14 नवंबर को कालोनी ही निवासी शाहरुख, फुरकान, कप्तान और प्रबाज घर में घुस आए। आरोप है कि चारों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। पुत्र पर भी जान लेवा हमला करने का आरोप लगाया। महिला ने बताया कि शोर शराबा सुन आस पास के लोग एकत्रित होने लगे, तभी उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुत्र को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। महिला ने पुलिस से उक्त लोगों से जान माल का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।