रुद्रपुर। काशीपुर रोड गाबा चौक पर युवती को बुला कर छेड़छाड़ करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने युवती को झारखंड में हुए अंकिता कांड की तरह वह उसका भी हस्र करने की भी धमकी दी। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक पीडि़ता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह गदरपुर थाना क्षेत्र में अपने भाई के साथ रहती है। उसके माता पिता के निधन के बाद वह दोनो अकेले रहते है। बताया कि एक वर्ष पूर्व भाई ने घर में सीसीटीवी कैमरे स्टाल किए गए। केमरो को स्टाल करने आए युवक ने घर के स्टाल कैमरो को अपने मोबाइल पर भी ऑन लाइन कर लिया था। युवक ने अपना नाम राजकुमार बताया। जिसके बाद दोनो के बीच पहचान बड़ी और वह उसके घर आने जाने लगा। पीडि़ता के मुताबिक युवक ने उससे शादी का भी प्रस्ताव रखा गया। तभी पीडि़ता को पता चला की युवक का नाम शाहरुख है और वह कई लोगो को इस तरह फसा कर धोखा दे चुका है। उसे उसका असली नाम का पता चला तो उससे बातचीत करना बंद कर दिया। आरोप है कि पिछले दो माह से युवक उसे मानसिक रूप से परेशान कर उसके साथ अभद्रता कर रहा है। साथ ही ब्लैकमेल कर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। युवक धमकी दे रहा है कि यदि उसकी बात नही मानी तो जैसे झारखण्ड में अंकिता के साथ हुआ वहीं हाल कर दूंगा। पेट्रोल डाल कर जिन्दा जला देने की भी धमकी दी। पीडि़ता ने बताया कि 7 सितंबर को उसे मिलने के लिए बुला रहा था और धमकी दे रहा था कि यदि वह 9 बजे गावा चौक रूद्रपुर पर नहीं आयी तो वह घर आकर उसकी हत्या कर देगा। वह गावा चौक रूद्रपुर में आयी तो शाहरूख ने उसके साथ अश्लील बातें कर छेडछाड की।जबरन उसके साथ चलने का दबाव बनाने लगा विरोध पर मौके पर लोग एकत्रित हो गए। युवक से बच कर वहाँ से भाग आयी। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और पीडि़ता की तहरीर पर आरोपी शाहरुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।