रुद्रपुर। एक होटल में खाना खाने गए दंपति पर तलवार से हमला करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए हमलावरों के पास से तलवार और कार भी बरामद की। बुधवार दोपहर बाद एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने पुलिस कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार रात किच्छा निवासी अभिषेक तनेजा अपनी पत्नी भाई व साले के साथ किच्छा मार्ग स्थित ली कैसल होटल के कबाना बार व रेस्टोरेंट में डिनर के लिए गये थे। वहां पर कुछ युवकों द्वारा अभद्रता करने पर उन्होंने रेस्टोरेंट प्रबंधन से इसकी शिकायत की तो उन्होंने माहौल खराब करने वाले युवकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। उन्होंने बताया कि जिसको लेकर वह लोग पार्किंग में हथियारों से लैस होकर अभिषेक तनेजा व उसके परिवार के बाहर निकलने का इंतजार करने लगे। उनके बाहर निकलते ही तलवार से युवकों ने विकास तनेजा उर्फ लवी पर हमला कर दिया। तलवार के वार को उसने अपने हाथ पर नहीं रोका होता तो उसकी गर्दन पर वार लगने से मामला गंभीर हो सकता था। तलवार का वार से विकास तनेजा के हाथ में गहरा घाव हो गया। पुलिस ने रविवार को अभिषेक तनेजा की तहरीर पर चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने आरोपितों के तीन पानी रोड के पास होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कार की घेराबंदी कर उसमें सवार चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुरेंद्र पाल सिंह उर्फ छिंदर सिंह पुत्र जसमेल सिंह निवासी मलपुरी सरकड़ा थाना सितारगंज, तरसेम सिंह उर्फ सेमा पुत्र लखविंदर सिंह निवासी डुडार सरकड़ा थाना सितारगंज, गुरजंट सिंह उर्फ जंटा पुत्र दर्शन सिंह निवासी वार्ड नंबर आठ गणेश मंदिर के पास थाना सितारगंज, महीप सिंह उर्फ हिम्मत उर्फ संदीप पुत्र बलवीर सिंह उर्फ बिल्लृ निवासी करघटिया सरकड़ा थाना सितारगंज है। पुलिस ने कार से विकास तनेजा पर किए हमले में प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर ली है। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस की जांच जारी है। टीम में इंस्पेक्टर विक्रम राठौर, एसएसआई अर्जुन गिरी, चौकी रम्पुरा प्रभारी केसी आर्या, अमित जोशी, महेंद्र कुमार,दीप चंद्र ,नरेश जोशी आदि शामिल थे।