रुद्रपुर। अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को फोन पे का कर्मी बताकर ऑनलाईन धोखाधड़ी कर एक व्यक्ति के खाते से करीब 70 हजार रूपये निकाल लिये गये।
इस मामले में पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक भूपेन्द्र सिंह चौहान पुत्र ममू सिंह निवासी आजाद नगर ट्रांजिट कैम्प ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 31 अगस्त को उसके मोबाईल पर काल आई थी । फोन करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को फोन पे का कर्मी बताते हुए कहा कि आपके फोन पे में रिवार्ड की धनराशि नही आ रही है। बताया कि उसके द्वारा मोबाईल एक एप्प डाउनलोड कराया और फिर मोबाईल का फोन पे एप्प खोलने के लिए कहा। जिससे मेरे फोन का एक्सस अज्ञात व्यक्ति पर चला गया। आरोप है कि 31 अगस्त को उसके खाते से कुल 69,994 रूपये कट गये। तब उसेे एहसास हुआ कि उसके साथ किसी ने आनलाइन धोखाधड़ी कर दी है। पीडि़त ने इसकी सूचना साइबर सेल को दी। पुलिस ने बताया कि पीडि़त की तहरीर के आधार पर मामले में रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।