रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से सिलाई सेंटर के लिये घर से निकली किशोरी रास्ते से गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। गायब किशोरी के भाई ने सेंटर की मालिक पर संदेह जताते हुये पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरु कर दी। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र निवासी एक युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी 15 वर्षीय बहन मछली मार्केट रोड स्थित सिलाई सेंटर पर सिलाई सीखने के लिये जाती है। रोजाना की तरह बहन 7सितंबर को भी घर से 10बजे सहेली के साथ निकली। 2बजे तक बहन व उसकी सहेली घर नहीं पहुंची तो तलाश की और सिलाई सेंटर पर पंहुच जानकारी ली। युवक ने बताया कि सिलाई सेंटर की मालिक से पूछा ता कोई जबाव नहीं दिया। बहन का मोबाइल भी बंद है। बहन की काफी तलाश की,मगर कहीं भी पता नहीं चला। युवक ने सिलाई सेंटर की महिला मालिक पर संदेह जताते हुये पुलिस से कार्रवाई की मांग की। थाना ट्रांजिट कैंप के निरीक्षक सुंदरम शर्मा ने बताया कि दोनो की गुमशुदगी दर्ज कर ली है और जांच की जा रही। समाचार लिखे जाने तक किशोरी का पता नहीं चल सका था। उधर परिवार के लोग परेशान है।