रूद्रपुर। फाजलपुर महरौला क्षेत्र में अवैध निर्माण का चिन्हीकरण करने पहुंची तहसील प्रशासन की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध चलते टीम कार्रवाई नहीं कर सकी और वापस लौट गई। इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी पहुंच गये। सोमवार को नायब तहसीलदार भरत लाल के नेतृत्व में टीम फाजलपुर महरौला क्षेत्र के खसरा नंबर 101 में अवैध निर्माण की चिन्हीकरण करने पहुंची। उनके साथ कानून गो राधे राणा, पटवारी ज्योति, पटवारी नसीम, मोहन सिंह रावत आदि टीम में शामिल कर्मी चिन्हीकरण चिन्हीकरण की कार्रवाई शुरू की। इसी बीच वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और प्रशासन टीम का घेराव किया। लोगों ने जमकर नारेबाजी की गयी। सूचना पर पूर्व विधायक राज कुमार ठुकराल, वार्ड पार्षद सुशील यादव समेत अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया। विरोध के चलते टीम को कार्रवाई रोकनी पड़ी। इस दौरान पूर्व विधायक ठुकराल का कहना था कि अगर जमीन सीलिंग है तो रजिस्ट्री क्यों हुई। उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए। इधर नायब तहसीलदार ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर प्रशासन ने 153 लोगों को एक माह पहले नोटिस दिए गए हैं। नोटिस के एक माह बाद वह टीम के साथ मौके पर पहुंच चिन्हीकरण की कार्रवाई की। लाल निशान लगाए गए। तभी लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। विरोध करने वालों में इदरीस रजा,अनीस अहमद, जावेद, माजिद, रंजीत, जितेंद्र, अफजाल, जुनैद, नासिर, गुरमेल सिंह, गोविंद आदि मौजूद थे।