रुद्रपुर। नगर के प्रतिष्ठित कोलम्बस पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रबन्धन समिति की ओर से नवगठित छात्र संसद के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण एवं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान में कार्यकम किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो.डॉ संदीप अरोरा डीन, बेसिक साइंस व मानविकी कॉलेज, पन्तनगर ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। चैयरमेन केसरदास खेड़ा ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के नवगठित छात्र संसद के पदाधिकारियों को बैज प्रदान कर उत्तरदायित्व निर्वहन की शपथ दिलाई। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने संगीतमयी मनमोहक प्रस्तुतियों से संगीत का शमा बाँध दिया। इस मौके पर कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को भी सम्मानित किया गया। कक्षा 12वीं की मेधावी छात्रा सिमर जुनेजा को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर भगवानी देवी स्मृति विद्या रत्न अवार्ड से नवाज़ा और पुरस्कार स्वरूप पन्द्रह हजार रूपये की धनराशि भेंट की। साथ ही कक्षा 10वीं की विद्यालय टॉपर छात्रा नैन्सी सिंह को गोस्वामी बाँके लाल जी स्मृति विद्या रत्न अवार्ड से नवाज़ा। साथ ही पुरस्कार पन्द्रह हजार रूपये की धनराशि भेंट की गई। 2021-22 की बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12वीं के वाणिज्य संकाय की मेधावी छात्रा सिमर जुनेजा ने सर्वोत्तम 97.6 प्रतिशत अंक व कक्षा 10 की नैन्सी सिंह ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 2021-22 के बोर्ड परीक्षा में विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कॉलर मैडल, प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य मनोज कुमारने स्कूल की वार्षिक प्रगति पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने विद्यालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान को स्कूल की प्रसंशा की। समापन के दौरान विद्यालय की उपप्रधानाचार्या डॉ. कामेश मित्तल ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान कमलेश रानी,ललित खेड़ा, राजकुमार त्यागी, मनमोहन सिंह, एसके नय्यर, पवन महरोत्रा आदि मौजूद रहे।