रुद्रपुर। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर राज्य में इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के निर्देशन में गठित एसटीएफ की टीम ने रुद्रपुर थाना क्षेत्रन्तर्गत दिनेशपुर मोड़ से 25 हजार के ईनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि जसविंदर सिंह उर्फ बिंदु निवासी ग्राम कॉमरेड का डेरा थाना केलाखेड़ा गदरपुर थाना क्षेत्र से वांछित चल रहा था। ये कुख्यात चोर इतना शातिर था कि उसके विरुद्ध थाना गदरपुर में वर्ष 2021 में 2/3 गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी उधम सिंह नगर ने 25000 के इनाम की घोषणा की थी।
जिसकी गिरफ्रतारी हेतु एसटीएफ कुमाऊं युनिट की टीम लगातार काम कर रही थी। देर रात्रि में इनामी जसविंदर सिंह के थाना रुद्रपुर क्षेत्र में छिपे होने की सूचना मिलने पर एसटीएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इनामी को दिनेशपुर मोड़ से धर दबोचा। एसटीएफ की इस कार्रवाई में आरक्षी गुरवंत सिंह व मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह की विशेष भूमिका रही। पकड़े गये ईनामी गैंगस्टर के खिलाफ उधमसिंहमगर के विभिन्न थानों में चोरी और गैंगस्टर एक्ट के करीब 9 मुकदमे दर्ज होने की जानकारी मिली है। अन्य जनपदों/राज्य से भी इस अपराधी का क्रिमिनल बैकग्राउंड पता लगाया जा रहा है। अंतरराज्यीय चोर की गिरफ्रतारी के लिए एसटीएफ की कुमाऊ यूनिट पिछले 3 दिनों से कुमाऊं और यूपी के बॉर्डर क्षेत्र में लगातार छापेमारी कर रही थी, जो कि वर्ष 2021 से फरार चल रहा था। बता दें ऑपरेशन इनामी के अंतर्गत उत्तराऽंड एसटीएफ अब तक 21 इनामी अपराधियों की गिरफ्रतारी कर चुकी है। जसविंदर को गिरफ्रतार करने वाली टीम में निरीक्षक एमपी सिंह,उप निरीक्षक केजी मठपाल,प्रकाश भगत , हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह,आरक्षी गुरवंत सिंह आदि शामिल थे।