रुद्रपुर। एसटीएफ की टीम ने जसपुर निवासी 15 हजार के शातिर ईनामी बदमाश को दिल्ली में दबिश देकर गिरफ्रतार किया है। पकड़े गये बदमाश की पुलिस को लम्बे समय से तलाश थी। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। प्रदेश में डीजीपी के निर्देश पर इनामी अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा। इसी के तहत एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने मोस्ट वांटेड गैंगस्टर एवं इनामी अपराधियों की गिरफ्रतारी के लिए कई टीमों को लगाया गया है। एसटीएफ इंस्पेक्टर एमपी सिंह के नेतृत्व में गठित टीम फरार ईनामी बदमाशों की धरपकड़ कर रही। एसटीएफ को लम्बे समय से फरार चल रहे शातिर अपराधी सुधीर कुमार निवासी पूरनपुर थाना, जसपुर के दिल्ली मॉडल टाउन थाना क्षेत्र में छिपे होने की सूचना मिली। इस पर देर रात्रि में दिल्ली के मॉडल टाउन थाना क्षेत्रन्तर्गत स्थित राजपुरा क्षेत्र में एसटीएफ की टीम ने छापा मारकर इस शातिर ईनामी अपराधी गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश पर गुड मंडी राजपुरा थाना मॉडल टाउन दिल्ली में एक किराए के मकान में छिपकर रह रहा था। वह थाना जसपुर से वाँछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर एसएसपी ने 15000 का ईनाम घोषित किया गया था। इनामी अपराधी ने मार्च 2022 में हरिराज सिंह निवासी ग्राम पूरनपुर थाना जसपुर को लाठी-डंडों से मारपीट गंभीर रूप से घायल किया था। उसके विरुद्ध पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। टीम में एसआई विपिन जोशी ,एसआई केजी मठपाल, हेड कांस्टेबल रियाज अख्तर, मनमोहन सिंह, संजय कुमार, सर्विलांस एक्सपर्ट किशन शर्मा आदि भी शामिल थे।