रुद्रपुर। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने व नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी स्वयं सडक़ आ गये। इस दौरान पुलिस ने 396 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर संयोजन शुल्क बसूला। इस दौरान पुलिस ने चालकों को चेतावनी भी दी। एसएसपी के आदेश पर जनपद में ऑपरेशन ईवनिंग स्ट्रांम के अंतर्गत थाना प्रभारियों व यातायात पुलिस सघन अभियान चला यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही। बुधवार रात को एसएसपी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने व यातायात नियमों की धज्जियां उड़ानें वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सडक़ पर उतर आए। उन्होंने इंदिरा चौक पर कार्रवाई शुरू कराई। एसएसपी की मौजूदगी में पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू किया। पुलिस के मुताबिक पुलिस ने 396 वाहन चालकों के विरुद्ध एमबी एक्ट में चालान की कार्रवाई की गई। साथ ही 1,65,500 रुपये संयोजन शुल्क भी वसूला गया। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि यातायात नियमों की धज्जियां उड़ानें वालों पर सख्ती से कार्रवाई करें। यहां पर यातायात निरीक्षक विजय विक्रम,एसआई विपुल जोशी समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।