रुद्रपुर। शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पिछले कई दिनों से पुलिस ने अभियान चलाया है। एसएसपी यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर सडक़ उतरे। उन्होंने डीडी चौक और किच्छा बाईपास रोड पर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। मंगलवार को एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी एसपी क्राइम अभय कुमार सिंह के साथ डीडी चौक पर पहुंचे। यहां उन्होंने यातायात व्यवस्था दुरूस्त नहीं होने पर एसएसपी का पारा चढ़ गया। उन्होंने सडक़ किनारे खडे ठेली को हिदायत दी कि बार बार टोकने के बावजूद नहीं मान रहे। एसएसपी के डीडी चौक पर पहुंचने की खबर लगते ही सीपीयू निरीक्षक राकेश बिष्ट और यातायात निरीक्षक विजय विक्रम पहुंचे। एसएसपी दोनों अधिकारियों को निर्देश दिए कि यातायात व्यवस्था में बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए कड़े निर्देश भी दिये। एसएसपी ने बिना नंबर के ई-रिक्शा दौड़ा रहे चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। किच्छा बाईपास पर सडक़ किनारे कोई भी ठेली या कोई भी वाहन खड़े नहीं होंगे। जो भी यहां ठेली खड़ी करेगा या वाहन पार्क करेगा उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जायेगी। एसएसपी बताया कि सडक़ किनारे अनियंत्रित वाहनों के खड़े होने से यातायात बाधित होता है। इससे जाम की स्थिति रहती है। उन्होंने इसमें किसी तरह का राजनैतिक हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करने की बात भी कही। इस मौके पर यातायात निरीक्षक विजय विक्रम, सीपीयू निरीक्षक राकेश बिष्ट, इंस्पेक्टर ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा, चौकी प्रभारी आवास विकास नीमा बोहरा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
मंगलवार को एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी डीडी चौक पर यातायात व्यवस्था देखने पहुंचे। उनके साथ एसपी क्राइम अभय कुमार सिंह भी थे। एसएसपी ने डीडी चौक से रामलीला मैदान तक ड्यूटी में तैनात पीएसी कर्मियों को ड्यूटी में कोताही बरतने पर फटकार लगाई। साथ ही कार्रवाई की चेतावनी भी दी। एसएसपी ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पीएसी सेनानायक को कार्रवाई की संस्तुति करने की बात कही।