रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में स्थित एक प्लाजा में सिथत उसका ऑफिस बिल्डिंग है। उसमें चोर घुस गये और छत पर लगी टोंटियां चोरी कर ली और ऐसी क्षतिग्रस्त कर दिए। पुलिस ने मैनेजर की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अनेनदु कुमार ने थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को बताया कि आवास विकास चौकी क्षेत्र पीएसए प्लाजा में उसका आफिस है। उसमें वह मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। मैनेजर ने बताया कि अज्ञात चोर ऑफिस बिल्डिंग में घुस गया और ऑफिस की छत पर लगे नल की टोटी चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि चोरी करने के प्रयास में ऐसी को छतिग्रस्त कर दिया गया और फरार हो गया। उन्होंने बताया कि ऑफिस बिल्डिंग में कार्यरत कुछ लोगो ने चोर को भागते हुए देखा। पुलिस से कार्रवाई की मांग की। थाने के इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरों में भी खंगाले जा रहे हैं।