रुद्रपुर। जनपद की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने और दुरुस्त करने को यातायात एसपी ने ट्रैफिक कार्यालय में ट्रैफिक वॉलिंटियर्स की बैठक ली। बैठक में एसपी यातायात अभय कुमार सिंह ने वॉलिंटियर्स के साथ साथ यातायात पुलिस व सीपीयू कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक यातायात ने बताया कि सभी वॉलिंटियर्स यातायात पुलिस का सहयोग करेंगे और आम जनता को यातायात के नियमों का पालन कराने को प्रोत्साहित करेंगे। एसपी यातायात ने बताया कि वॉलिंटियर्स स्कूली बसों को रोककर चालकों को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का पालन को कहेंगे। यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों रोक कर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी से अवगत करायेंगे।साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि स्कूल के बच्चों को ले जाने वाले ई-रिक्शा चालकों को अपनी साइड में चलने के लिये प्रेरित करेंगे। ताकि रोड पर जाम ना लगे और यातायात बाधित न हो। स्कूल के बच्चे भी सुरक्षित रहें। एसपी यातायात ने कहा कि यातायात व्यवस्था को बाधित करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने डीडी चौक से काशीपुर बाई पास गाबा चौक तक सडक़ किनारे वाहन खड़े करने वालों या सामान दुकानों से बाहर रखने वालों पर भी शिकंजा कसा जायेगा। उन्होंने व्यापारियों व जनता से यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करने को कहा। बैठक में यातायात निरीक्षक विजय विक्रम समेत अन्य पुलिस कर्मी व वॉलिंटियर्स मौजूद थे।