दो फरार, चोरी की गई बुलेरो बरामद, कोर्ट में पेशी
- रुद्रपुर। थाना पंतनगर क्षेत्र से चोरी हुई बुलेरो को पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई में वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। जबकि दो साथी फरार हो गए। चारों को पुलिस ने कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया। बुधवार को पुलिस कार्यालय में एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करते हुए बताया कि पंतनगर की मस्जिद कालोनी से पुलिस को 14 सितंबर की रात को बुलरो संख्या यूके 06 एआर- 8660 चोरी होने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी। वाहन की तलाश में पंतनगर पुलिस के साथ ही एसओजी की टीमें गठित की। साथ ही सर्विलांस की भी मदद ली। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली। चोरी की बुलेरो टांडा जंगल में छिपा कर रखी है और उसे चार लोग लेकर जा रहे। एसएसपी ने बताया कि वाहन हल्द्वानी की ओर से रुद्रपुर आ रही। पुलिस ने वाहन को रोकने को कहा तो चालक ने वाहन नहीं रोका तो टांडा मोड़ पर घेराबंदी कर वाहन को कब्जे में ले ली। वाहन चलाने वाले ने अपना नाम अशरत निवासी ताजपुर नखासा जिला सम्भल यूपी बताया। दूसरे ने अपना नाम अनिल कुमार निवासी ग्राम गौण्डेच्चर माधव गंज जिला प्रतापगढ यूपी हाल न्यू विशनपुर धनवाद झारखण्ड। जबकि तीसरे ने अपना नाम जाकिर उर्फ जफीर निवासी मांडली समसपुर थाना-एचोरा जिला सम्भल बताया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने वाहन को पंतनगर से चोरी करने की बात कबूल की। उन्होंने बताया कि एक अन्य वाहन में सवार व्यक्ति को भी पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम जयवीर निवासी लाईनपार सूर्यनगर गुप्ता वाली गली थाना-मझोला मुरादाबाद बताया गया। एसएसपी ने बताया कि वाहन को 80 हजार रुपए में बेचा गया था। वाहन चोरों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग गाडियों से ईसीएम व लॉक सैट बदल कर बेचा जाता था। उनके साथ अनिल निवासी गुलरभोज थाना गदरपुर व यूसूप निवासी मवेईढोला थाना असमोली जिला सम्भल के नाम के व्यक्ति थे। जो घटना के बाद फरार चल रहे हैं। गिरफ्तार किए गए चारों चैसिस नंबर और नंबर प्लेट भी बदलते थे। चारों को जेल भेजने के लिए कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही। खुलासा के दौरान एसपी क्राइम अभय कुमार सिंह, सीओ आपरेशन अनुषा बडोला भी मौजूद थे।
टीम में- एसओजी प्रभारी विजेन्द्र साह, इंस्पेक्टर पंतनगर राजेंद्र डांगी, सर्विलांस प्रभारी एसआई विकास चौधरी,सिडकुल पुलिस चौकी प्रभारी पंकज कुमार,एसआई संजय सिंह,एसआई मोहन चन्द भट्ट, महेंद्र डंगवाल, राजेंद्र कश्यप, जरनैल सिंह, गोकुल, कुलदीप सिंह, भूपेंद्र आर्या,भूपाल सिंह आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।