रुद्रपुर। एसओजी ने चौकी बाजार क्षेत्र गल्ला मंडी में सट्टा खिला रहे तीन सटोरिए दबोच लिया। मौके से हजारों की नगदी समेत सट्टे की पर्चियां बरामद की। कोतवाली में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। मंगलवार शाम को एसओजी को सूचना मिली कि गल्ला मंडी के टीन शेड में कुछ लोग सट्टा खिला रहे हैं। इस पर एसओजी ने बाजार पुलिस चौकी से पुलिस कर्मियों को साथ लिया और गल्ला मंडी में पहुंचे। इसी बीच बताए गए स्थान गल्ला मंडी में भीड़ जमा थी। लोग आ जा रहे थे। तभी एसओजी और पुलिस ने मौके पर पहुंची। पुलिस को देख वहां पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने तीन लोगों को दबोच लिया। मौके से हजारों की नगदी समेत सट्टे की पर्चियां बरामद हुई। पुलिस तीनों को कोतवाली लेकर पहुंची। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम मोहित कश्यप निवासी दूधिया नगर कैनाल कलोनी, मुकेश शर्मा कैनाल कलोनी तथा नन्हे लाल भदईपुरा बताया। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि तलाशी लेने पर मोहित कश्यप के जेब से एक कागज में लिखी पर्ची मिली। तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
एसपी सिटी सूचना पर एसओजी ने की कार्रवाई
पुलिस सूत्रों की मानें तो मंगलवार की शाम को किसी व्यक्ति ने एसपी सिटी मनोज कत्याल को सूचना दी कि गल्ला मंडी के टीन शेड में सट्टा खिलाया जा रहा है। सूचना देने वाले ने यह भी बताया कि वहां पर लंबे से सट्टा का कारोबार होने की बात बताई। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। इस पर एसपी सिटी ने एसओजी प्रभारी को पुलिस को साथ लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी पर एसओजी ने कार्रवाई की।