रुद्रपुर। पुलिस संदिग्धों और नशे के सौदागरों के खिलाफ चैकिंग कर रही। पुलिस ने इस दौरान एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। उसके पास से स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। चौकी आदर्श कालोनी पुलिस क्षेत्र संदिग्धों और मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चैकिंग कर रही। पुलिस काशीपुर रोड के पास पहुंची तो वहां पर कुछ संदिग्ध खड़े। पुलिस मौके पर पहुंची तो उक्त वहां से भागने लगे। पुलिस ने एक को दबोच लिया। पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से स्मैक बरामद हुई। एसएसआइ कमाल हसन ने बताया कि उसके पास बरामद स्मैक 9.37 ग्राम थी। पूछताछ में उसने अपना नाम दीपक सरकार इन्द्रा बंगाली कालोनी रुद्रपुर बताया। एसएसआइ ने बताया कि स्मैक तस्कर स्मैक नशे के आदी युवकों को बेचने की बात कबूल की। एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही।