रुद्रपुर । कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक तस्कर को कच्ची शराब समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। पुलिस के मुताबिक उप निरीक्षक महेश कांडपाल साथी पुलिस कर्मियों कांस्टेबल हेम फुलारा व किशन सिह के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे।
इसी बीच पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि एक कालेज के पास एक संदिग्ध घूम रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से कच्ची शराब बरामद की। पूछताछ में उसने अपना नाम पता बब्लू सिह निवासी बिन्दुखेडा बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही।