रुद्रपुर। थाना पुलभट्टा पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से स्मैक बरामद की। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। पुलिस के मुताबिक जनपद में नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही। इसी के तहत थाना पुलभट्टा के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही। इसी दौरान पुलिस ग्राम पुलभट्टा रेलवे क्रॉसिंग बंगाली कॉलोनी को जाने वाली रास्ते के पास पहुंची। तभी एक संदिग्ध को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक तलाशी लेने पर उसके पास 4.54 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम जावेद खान निवासी वार्ड नंबर 20 इंदिरा नगर सिरौली किच्छा बताया। पूछताछ में पुलिस को यह भी बताया गया कि उक्त स्मैक फाजिल की पत्नी और बहेड़ी बरेली निवासी बाबू से लाकर बेचने की बात कबूल की। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को जिस महिला और व्यक्ति के नाम बताएं है,उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे। टीम में उपनिरीक्षक पवन जोशी,भूपेंद्र जीना, शफकत अली आदि शामिल थे।