रुद्रपुर। फर्जी दस्तावेज तैयार कर इण्डसइंड बैंक के शाखा प्रबंधक के नाम से बैंक के ही निकाले गये कर्मी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर एक्सिस बैंक से 6 लाख रूपये का लोन ले लिया। पुलिस से शिकायत करने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज हुआ। शैलेन्द्र कुमार विम स्ववासर सोसायटी रूद्रपुर ने निहाल सुमन, सोनाली सुमन निवासी तराई विहार कालोनी फाजलपुर महरौला तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज रपट में कहा है कि वह मूल रूप से ग्राम महा का निवासी है तथा इण्डसण्ड बैंक की शाखा आवास विकास रुद्रपुर में बतौर मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उसके ड्राइवर निहाल सुमन नें माह जून 2020 में एक्सिस बैंक आवास विकास ब्रांच से लोन लिया है। उसे उक्त लोन के बारे में तब पता हुआ, जब उसके मोबाईल पर एक्सिस बैंक शाखा नैनीताल रोड आवास विकास रुद्रपुर से किस्त ना जमा करने के लिये फोन आया। एक्सिस बैंक आवास विकास रूद्रपुर से जब लोन के बारे में पता किया तो ज्ञात हुआ कि निहाल सुमन ने उसकी सैलरी स्लिप, बैंक आईडी व बैंक स्टेटमेंट को धोखा से अपने नाम से कूटरचित तैयार कर ऋण हेतु उपयोग किया है। उन सभी मूल कागजातों को बदलकर उसके नाम के स्थान पर अपना नाम लिखकर एक्सिस बैंक से जून 2020 में फर्जी तरीके से 6 लाख रूपये का लोन लिया। आरोप है कि निहाल सुमन ने अपने आप फर्जी तैयार किये गए कागजो में बैंक का उप प्रबंधक पद पर कार्यरत होना बताया है । जबकि जुलाई 2020 में निहाल सुमन उसके यहां ड्राईवर के पद पर कार्य करता था। जिसे बैंक में कार्य सही से न करने के कारण उसे ड्राईवर के पद से हटा दिया था। निहाल सुमन, सोनाली सुमन व शिवानी सुमन ने फर्जी तरीके से लोन करवाकर उसके व बैंक के साथ धोखाधड़ी की है। जब निहाल से एक्सिस बैंक से फर्जी तरीके से लिए गये लोन के बारे में पूछा तो निहाल ने कहा कि उसने अपनी बहन सोनाली व अन्य साथियों के सहयोग से फर्जी पेपर तैयार कर लोन ले लिया है कोई कार्यवाही करोगे तो जान से मारने की धमकी दी। बताया कि मामले की शिकायत पुलिस से की तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसे कोर्ट की शरण ली। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा ने बताया कि जांच की जा रही है।