- पूछताछ में यूपी से लाकर क्षेत्र में तस्करी करने की बात कबूल की, एसपी सिटी ने किया खुलासा
रुद्रपुर। सितारगंज पुलिस ने नशे की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से चरस बरामद हुई। गुरुवार शाम को पुलिस कार्यालय में एसपी सिटी मनोज कत्याल ने खुलासा करते हुए बताया कि सितारगंज कोतवाल भारत कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई को अभियान चलाया जा रहा। इस दौरान पुलिस बरुवाबाग को जाने वाले रोड पहुंची तो एक संदिग्ध पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। एसपी सिटी ने बताया कि उसकी तलाशी ली तो उसके पास 1.472 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस की पूछताछ में अपना नाम विद्या राम पाल निवासी बरुवाबाग कोतवाली सितारगंज बताया। तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह यूपी से चरस लाकर क्षेत्र में बेचने की बात कबूल की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत सात लाख से अधिक है। उन्होंने बताया कि जनपद में नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में किन किन लोगो को सप्लाई करता है, उसकी जांच की जा रही है। टीम में एसआई प्रताप सिंह नेगी, कांस्टेबल अर्जुन सिंह,कमल नाथ गोस्वामी, नरेंद्र यादव आदि शामिल थे।