रुद्रपुर। यहां किच्छा बाई पास रोड संजय नगर खेड़ा में श्री दुर्गा प्रांगण में सार्वजनिक श्री श्री शारदीय दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वाधान में श्री दुर्गा पूजा महोत्सव प्रारंभ हो गया। महात्सव के पहले दिन पूजा अर्चना के साथ जूनियर ड्रांस प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी हुये। प्रांगण में विभिन्न प्रकार के स्टाल भी लगाये गये। कमेटी के पदाधिकारियों के मुताबिक महोत्सव का समापन 6अक्टूबर को मां दुर्गा की प्रतिमा के विर्सजन के साथ होगा। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवसथा की कमान भी स्वयं कमेटी के लोग संभाल रहे है। प्रांगण रोशनी जगमगा रहा है। इस मौके पर पंडित नरेन्द्र चटर्जी, अध्यक्ष अरुण दास,उपाध्यक्ष आनंद शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दीपांकर बावली, सचिव नरेन्द्र विश्वास, उप सचिव देवानंद स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष आशीत बाला, मीडिया प्रभारी शिव कुमार राय, रंजीत तिवारी, शिवपद मंडल, सतोष शील, ठाकुर विश्वास, सुमि़ा माझी, तुलसी विश्वास, सुमि़ा तिवारी,सुनीता बाला, रवि बाला, सुकुमार विश्वास, भूवती मल्लिक समेत कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद थे। आज रात रंगारंग कार्यक्रम के बाद झांकियां प्रस्तुति की जायेगी।