हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने शनिबाजार व्यापारियों के साथ कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। सपा प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने कहा है कि हल्द्वानी मंडी बाईपास रोड पर 2005 से शनिबाजार लगता आ रहा है। जिसकी नगर निगम 20 रुपए की तहबाजारी प्रति दुकानदार की काटता आ रहा है। लगभग डेढ़ माह पूर्व नगर निगम ने उक्त बाजार को ठेके पर दे दिया है। जिसमें ठेकेदार द्वारा लगभग 10 गुना से अधिक वसूली की बात आ रही है। लगभग 200 रुपए प्रति दुकानदार। इस कारण वहां के गरीब दुकानदार 6 सप्ताह से बाजार नहीं लगा पा रहे हैं और दूसरी ओर कुमाऊं मण्डल की गरीब जनता को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, क्योंकि इस शनिबाजार में बाजार से काफी सस्ता व हर तरह का सामान मिलता है।
जिस कारण काफी दूर-दूर से लोग यहां खरीदारी करने आते हैं। ठेकेदार की मनमानी के कारण किसी भी समय वहां अराजकता का माहौल पैदा हो सकता है। कहा कि गरीब जनता व गरीब दुकानदारों की ओर देखते हुये उक्त ठेका निरस्त कराने का निर्देश दिए जाएं। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जावेद सिद्दीक़ी, विक्की खान, मोहम्मद शाहिद, नन्हें भाई, उमैर मतीन, आबिद हुसैन, नूरहसन, मेहताब हुसैन, सरताज अंसारी आदि मौजूद थे।