काशीपुर। प्रतापपुर चौकी क्षेत्र के भोगपुर इलाके में नहर में लावारिस पड़े युवक के शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लिया। शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह देवस्थली के पीछे प्रतापपुर चौकी क्षेत्र के भोगपुर इलाके में 35 वर्षीय एक युवक पुलिया से नहर में गिरा मिला। मौके पर एकत्रित लोगों ने पुलिस को बताया कि क्षेत्र के लोगों ने उसे गुरुवार को शराब के नशे में पुलिया पर लेटे देखा था। प्रथम दृष्टया पुलिस का अनुमान है कि नशे की हालत में संतुलन बिगडऩे के कारण युवक नहर में गिरा और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई थी।