रुद्रपुर। एसडीआरएफ की टीम ने जनजागरूकता अभियान के तहत जनता इंटर कालेज में छात्रों एवं विद्यालय के स्टॉफ को आपदा राहत के लिए जागरूक किया और रेस्क्यू उपकरणों के बारे में भी जानकारी दी। शुक्रवार को एसडीआरएफ टीम प्रभारी बीएस बजेली के नेतृत्व में टीम जनता इंटर कालेज पहुंची। यहां पर आयोजित गोष्ठी में छात्रें और शिक्षकों को आपदा प्रबंधन के लिए जागरूकता किया गया। एसडीआरएफ टीम ने भूकंप,बाढ़, रोड एक्सीडेंट ,भूस्खलन, महामारी आदि से दौरान तुरंत राहत और बचाव के लिए किये जाने वाले कार्यों के बारे में जागरूक किया। साथ ही एसडीआरएफ ने रेस्क्यू उपकरणों के बारे में भी जानकारी दी और उनका प्रदर्शन भी किया। इस मौके पर एसडीआरएफ के कर्मियों के अलावा स्कूल स्टाफ मौजूद थे।