रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की संदिग्धावस्था में जलकर मौत होने का मामला प्रकाश में आया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से जानकारी ली और शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस युवक की मौत के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक सिंह कालोनी निवासी 32 वर्षीय ललित मोहन जोशी पुत्र पुरुषोत्तम रविवार की शाम को घर पर ही संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसकर मौत हो गई। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को मिली। मौके पर एसएसआइ कमाल हसन पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। एस एसएसआइ ने बताया कि पुलिस को मृतक के बड़े भाई ने सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पहुंची। उन्होंने बताया कि युवक बुरी तरह झुलस गया था और उसकी मौत हो गई। शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। एसएसआइ ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि परिजनों से जानकारी ली तो बताया ललित कुछ माह मानसिक रूप से परेशान था। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।