रुद्रपुर। निगम के पर्यावरण मित्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले कार्य बहिष्कार आज भी जारी है। पर्यावरण मित्रों के कार्य बहिष्कार के चलते शहर में जगह-जगह पर गंभीर के ढेर लग गये। इससे बीमारी फैलने की आंशका बनी हुई है। जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर से लोगों का निकलना दूभर हो रहा है। वहीं निगम के अधिकारी भी मौन है। निगम के अधिकारियों की भूमिका को लेकर लोगों में तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे। लोगों की मानें तो हर तीन चार माह बाद हड़ताल हो जाती है। शहर के गांधी पार्क, किच्छा बाई पास रोड सांई मंदिर के सामने, काशीपुर बाई पास रोड भी जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं।
अपनी मांग पर अंडे है पर्यावरण मित्र, मांगों की अनदेखी का आरोप
रुद्रपुर। पर्यावरण मित्र भी अपनी मांग पर अंडे है। संघ के शाखा अध्यक्ष मुकेश राजौरिया ने कहा कि शहरी विकास निदेशालय द्वारा जारी शासनादेश एवं आउटसोर्स पर्यावरण मित्रों की पगार पांच सौ रूपये प्रतिदिन किये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर पूर्व में कई बार शहरी विकास मंत्रालय से लिखित व मौखिक रूप से वार्ता की जा चुकी है। परंतु अभी तक उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है। जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं होता कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। कार्य बहिष्कार में सुरेश मुल्तानी, राजू पहलवान, लक्ष्मण चौहान, काली चरन, जियालाल, रंजीत, संदीप आजाद, सूरज आजाद, सुनील, मुकेश भगत, विक्की, रघुवीर, अनिल ,गोबिंदा, रिंकू, अंकित, सुरेन्द्र सिंह व राहुल राजौरिया आदि मौजूद थे