रुद्रपुर। कोतवाली किच्छा क्षेत्र में संदिग्ध हालातों में तबियत खराब हो गई। उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। परिजन यहां से निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया। पुलिस के मुताबिक किच्छा की बंगाली कालोनी वार्ड दो निवासी मुन्नी शर्मा पत्नी मनोज कुमार की सोमवार रात अचानक तबियत बिगड़ गई। घर पर पति नहीं था। जब वह घर पहुंचा तो मुन्नी उल्टी कर रही। वह उसे लेकर अस्पताल पहुंचा। यहां से चिकित्सकों ने उसे अन्य जगह के लिए भेज दिया। परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने परिजनों से जानकारी ली। बाद में शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भिजवाया। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही महिला की मौत के कारणों का पता लगेगा। मृतका के दो बच्चे हैं।