रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर तक पहुंची और उसे दबोच लिया। उसके पास से चोरी की गई नगदी बरामद की। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। एलायंस कालोनी निवासी सन्नी गगनेजा की भगतसिंह चौक पर बर्तन की दुकान है और पिछले दिनों चोरों ने चौथी मंजिल के रास्ते से दुकान में घुस आए। चोर दुकान का गल्ला तोड़ कर उसमें रखी 98 हजार की नकदी समेत चैक चोरी कर लिया। पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया टीम सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर तक पहुंची और आज सुबह पुलिस ने रायपुर से से चोर को दबोच लिया। वह दिल्ली जाने की फिराक में था। पूछताछ में उसने अपना नाम विट्टू कोली निवासी रम्पुरा बताया। कोतवाल ने बताया कि उसके पास से नगदी समेत चैक बरामद किए। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। टीम में एसएसआइ कमाल हसन, एसआई विपुल जोशी, भवानी राम, विशाल रावत,नीरज शुक्ला आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।