रुद्रपुर। जनपद में नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ और लूटपाट की घटनाओं के रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा। इसी अभियान के तहत थाना कोतवाल बाजपुर के नेतृत्व में पुलिस चैकिंग कर रही। तभी ने पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्धों को बेरिया दौलत रोड गौशाला के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस को तलाशी लेने पर चरस बरामद हुई। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम तौफिक अहमद और अजय निवासी चकरपुर चौकी बरहैनी थाना बाजपुर बताया। पुलिस के मुताबिक दोनों के पास 341 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया। इधर एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि जिले में नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही।