रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार कर उनके पास कब्जे से प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा बरामद हुआ। दोनों नशे के सौदागरों को कार्रवाई के बाद जेल भेजा जा रहा। शुक्रवार दोपहर बाद एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करते हुये बताया कि कोतवाल विक्रम राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम गुरुवार देर शाम क्षेत्र में चैकिंग कर रहे। इसी दौरान रामपुर रोड एसएसपी कैंप कार्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित सरकारी कार्यालय के पास बाइक सवार पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस कर्मियों को बाइक सवार पर संदेह हुआ और घेराबंदी कर दबोच लिया। एसएसपी ने बताया कि दोनो के पास प्रतिबंधित दवाओं की पेटी होने पर पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाया और कोतवाली ले जाया गया।
कोतवाली में पेटी खोली गई तो उसमें 18448 नशे के अलग अलग प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद बरामद हुये। पूछताछ में दोनो ने अपना नाम संदीप निवासी वार्ड 24 रम्पुरा और दूसरे ने कल्लू निवासी रम्पुरा बताया। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में दोनो तस्करों ंने बताया वह बरेली यूपी के थाना बहेडी से एक मेडिकल स्टोर से खरीद कर लाते हैं और क्षेत्र में सप्लाई करते है। एसएसपी ने बताया कि दोनो तस्करों को जेल भेजा जा रहा है। जिले में नशे के रोकथाम को पुलिस का अभियान लगातार जारी है। टीम में कोतवाल के अलावा चैकी रम्पुरा प्रभारी अनिल जोशी,एसआई अनुराग सिंह,एसआई जितेन्द्र कुमार,अमित जोशी,ध्यान सिंह,महेन्द्र सिंह समेत ड्रग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार शामिल रहे।