रुद्रपुर। पिछले दिनों थाना ट्रांजिट कैंप में कई घरों से मोबाइल चोरी हो गए। पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के दो को गिरफ्तार कर चोरी के 9 मोबाइल बरामद किए।
सोमवार को पुलिस कार्यालय में एसएसपी डा मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करते हुए बताया कि ट्रांजिट कैंप निवासी बलवंत कुमार रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17 जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने मोबाइल चोरी कर लिया। काफी तलाश की थी,पता नहीं चला। एसएसपी ने बताया कि इसके अलावा जगतपुरा निवासी मुनीष कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 15 जुलाई की रात मोबाइल चोरी हो गया। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल और सीओ सिटी अभय सिंह के पर्यवेक्षण में खुलासे में टीम लगाई गई। आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये। इस दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ की गई तो दोनों ने मोबाइल चोरी की घटना को कबूल किया। उन्होंने बताया कि उनकी निशानदेही पर चोरी के 9 मोबाइल बरामद किए। दोनों ने अपना नाम शरद ढाली निवासी जगतपुरा आवास विकास हिमांशु विश्वास निवासी गोयल कालोनी गजरौला पीलीभीत हाल जगतपुरा बताया। एसएसपी ने बताया कि दोनों को जेल भेजा जा रहा। टीम में निरीक्षक सुंदरम शर्मा, आवास विकास पुलिस चौकी प्रभारी नीमा बोहरा, पंकज सजवाण, राकेश खेतवाल, चंदन सिंह, दिनेश चंद्र, तारादत्त आदि शामिल थे। इस दौरान एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल और सीओ सिटी अभय सिंह मौजूद रहे।