रुद्रपुर। सोमवार को नई शिक्षा नीति पर होली चाइल्ड स्कूल में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सीआईओ सीबीएसई देहरादून की ओर से आयोजित कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन शिक्षा क्षेत्र में विशेष अनुभव प्राप्त डा. प्रशान्त कुमार ने कार्यशाला का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद बच्चों ने माँ सरस्वती वन्दना पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर होली चाइल्ड स्कूल के प्रधनाचार्य मिंटू दूबे, उप प्रधनाचार्य प्रदीप कुमार जोशी एवं सीनियर कोऑर्डीनेटर मंजू अधिकारी ने डा. प्रशान्त कुमार का स्वागत किया। इस कार्यशाला में रूद्रपुर एवं रामपुर जिले के 30 से अधिक विद्यालयों के प्रधनाचार्य, उप-प्रधनाचार्य, पीजीटी,टीजीटी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस कार्यशाला में डा.प्रशान्त कुमार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की आवश्यकता एवं भविष्य की शिक्षा पर विस्तृत से प्रकाश डाला और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों द्वारा प्रतिभागियों को आगामी शिक्षा नीति के बारे में तैयार किया। कार्यशाला में शिक्षा पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।