रुद्रपुर। थाना पुलभट्टा पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाईक सवार दो नशे के सौदागरों को गिरफतार कर उनके कब्जे से लाखों कीमत चरस बरामद की। पुलिस दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही।
पुलिस के मुताबिक थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में टीम में शामिल एसआई दिनेश चन्द्र भट्ट, कांस्टेबल धरमवीर सिह,महेन्द्र सिह,ललित कुमार, भूपेन्द्र जीना क्षेत्र में नशे के खिलाफ कार्रवाई करने को गश्त पर थे। इसी बीच चौकी बरा क्षेत्र में बैगुल डाम से मुख्य सडक की ओर को आने वाले रास्ते में संदिग्धों की चौकिंग करने लगे। एक बाइक सवार तेजी से आती दिखाई। पुलिस ने उसे रोकने का ईशारा किया तो बाईक सवार पुलिस को देख भागने की कोशिश की तो पुलिस ने पीछा। तभी बाइक सवारअसंतुलित होकर गिर पड़े । पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम नरेन्द्र सिह कोरंगा निवासी शान्तिनगर बिन्दुखत्ता थाना लालकुआं, विरेन्द्र सिह कोरंगा बताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के पास मौजूद बैग से चरस तथा इलैक्ट्रोनिक तराजू बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि दोनों साथी जयप्रकाश से मिलकर नानकमत्ता के मेजर सिह व छिन्दर सिह से एक लाख रुपये प्रति किलो के हिसाब से चरस खरीदकर बेचने लाए। तलाशी लेने पर नरेन्द्र सिह कोरंगा 2000 रुपये व 1मोबाइल व विरेन्द्र सिह कोरंगा के पास से 1000 रुपये नकद व एक मोबाइल भी बरामदा हुआ। एसओ ने बताया कि बरामद चरस पांच किलो ग्राम है। अवैध चरस बरामद हुई। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही।