रुद्रपुर। ग्राम रायपुर में जमीनी विवाद को लेकर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे में अवैध बंदूक बरामद की है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया। जहां जेल भेज दिया। बता दें कि मंगलवार को ग्राम रायपुर में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था। पुलिस ने एक पक्ष की ओर से 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू की।
कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि एसआई महेश कांडपाल के नेतृत्व में पुलिस दबिश देकर आरोपियों में छिंदर सिंह और लखविंदर सिंह को दबोच लिया। दोनों के पास से एक एक 12 बोर की बंदूक बरामद की। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।