रुद्रपुर। किच्छा क्षेत्र में स्कूल बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार कई छात्र घायल हो गये। घायलों को रूद्रपुर और किच्छा के अलग-अलग चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना से अभिभावकों में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में अभिभावक मौके पर पहुंच गये। घटना के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक किच्छा के एक स्कूल की बस आज सुबह स्कूली बच्चों को लेकर सितारगंज की ओर से आ रही थी।
सिरसा फार्म पुल के पास बस को पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गयी। हादसे में मिहिर गोयल, किरत पाल सिंह, सर्वजीत सिंह, रणवीर चौहान, शगुन, कृष्ण कुमार, अर्जुन पपनेजा आदि घायल हो गये। घायलों को रुद्रपुर और किच्छा के अलग अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जबकि कई अन्य छात्र-छात्राओं को मामूली चोटें आने पर प्राथमिक उपचार कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर अभिभावकों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कई अभिभावक घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुुंच गयी और घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष पुलभट्टा विद्या दत्त जोशी ने बताया कि घटना स्थल यूपी का है और सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बच्चों को किच्छा अस्पताल पहुंचाया गया। घटना स्थल यूपी में होने के कारण यहां की पुलिस कार्रवाई नहीं कर सकी है। इधर कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा भी अस्पताल पहुंचे। घायलों में उनका भतीजा भी है। बताया जाता है कि घायल छात्र कक्षा 10 व 12 समेत अन्य कक्षाओं के बच्चे हैं।