रुद्रपुर। बगवाड़ास सिथत भाजपा नेता स्व.वीरेंद्र सिंह सामंती के आवास पर प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान पौधारोपण भी हुआ। इस मौके पर भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने कहा उन्होंने अपने जीवनकाल में हमेशा समाज के गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा बनकर रहे। उन्होंने कहा कि स्व. सामंती समाज के गरीब लोगों की हर संभव मदद करने से कभी भी पीछे नहीं हटे साथ ही गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा के प्रति आगे बढ़ाने के लिए भी हमेशा सहयोग करते रहते थे। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सुरेश परिहार ने कहा कि स्व.सामंती समाज के लिए आदर्श हैं।
विशेषकर युवाओं को उनके बताए मार्ग पर चलकर समाजसेवा के कार्यों में आगे आना होगा। यह उनके प्रति युवाओं की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सभा को मेयर रामपाल सिंह, विकास शर्मा, मोरसिंह यादव, संदीप चीमा, संजय ठुकराल आदि ने भी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर स्व.सामंती की स्मृति में ग्राम में पौधारोपण भी किया गया। श्रद्धांजलि देने वालों में संदीप यादव, सीबी घिल्डियाल, विक्रमजीत सिंह, किरन विर्क, बिट्टू शर्मा, सौरभ डाबर, हरेंद्रपाल सहित स्व. वीरेंद्र सिंह की माता जसविंदर कौर, भाई दलजीत सिंह, पत्नी संदीप कौर, भाभी राजवीर कौर आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।